BPSC TRE 3.0 | जल्द जारी होगा नोटफकेशन : जी हाँ बिल्कुल आपने सही सुना बिहार में जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा (BPSC) BPSC TRE 3.0 का नोटफकेशन जारी किया जाएगा। पहले यह भर्ती प्रक्रिया अगस्त 2024 में प्रस्तावित था, किन्तु नौकरी देने का श्रेय लेने-देने की खिचातनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब फ्रन्टफुट पर आकर अपने विरोधियों को जबाव देने के मूड में हैं और इसीलिए वह खुद चाहते हैं की BPSC TRE 3.0 अगस्त की बजाय लोकसभा चुनाव के पहले मार्च में ही आयोजित करा लिया जाए जिसका फायदा होने वाले चुनाव उनकी पार्टी व उनके सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हो ।
Bihar Teacher News:
आपको बताते चले कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से चल रही राजनीतिक उठापठक के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनः इस्तीफा देते हुए, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का साथ छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी के साथ नयी सरकार का ऐलान कर दिया । और पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किया ।
बहाली विवरण | BPSC TRE 3.0 Bihar Teacher News
BPSC TRE 3.0 Bihar Teacher News |
|
---|---|
आयोजन कर्ता | बिहार लोक सेवा आयोग | BPSC |
बहाली का नाम | BPSC TRE 3.0 |
विज्ञप्ति संख्या | 22/2024 |
विज्ञप्ति | यहाँ से डाउनलोड करें। |
नोटिस | Important Notice |
कुल रिक्ति | 86000 |
रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान प्रारंभ करने की तिथि | 10-02-2024 से 23-02-2024 तक |
विलम्ब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान की अन्तिम तिथि | 25-02-2024 |
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि | 10-02-2024 |
ऑनलाइन आवेदन भरने करने की तिथि | 10-02-2024 |
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
शिक्षक भर्ती के छात्रों हेतु बड़ी खबर
खैर जो भी हो किन्तु इसका पूरा फायदा बिहार में शिक्षक की तैयारी कर रहे छात्रों को फिर मिलने वाला है और उनके सामने लगातार तीसरी बार शिक्षक भर्ती BPSC TRE 3.0 के रूप में मिलने वाला है । कयास लागए जा रहे कि BPSC TRE 3.0 में लगभग 86000 रिक्तियां आने की संभावना है ।
शिक्षा विभाग ने मांग रिक्तियों का विवरण
शिक्षा विभाग पटना ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 29-01-2024 को पत्र जारी करते हुए दो कार्यदिवस के अंदर ईमेल के माध्यम खाली पदों का विवरण मांग है ।
1-12 तक की बहाली के लिए मंगाई की रिक्तियां
इस पत्र में शिक्षा विभाग पटना ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 29-01-2024 को पत्र जारी करते हुए दो कार्यदिवस के अंदर ईमेल के माध्यम कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों के खाली पदों का विवरण मांग है ।
क्या दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका ?
इस बात पर संशय है कि क्या दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका या Domicile Policy का प्रयोग करते हुए केवल बिहार के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा । शिक्षक भर्ती में Domicile नीति लागू करने के लिए पहले भी बिहार के अभ्यर्थियों ने आवाज उठाई थी किन्तु उनकी मांग को दरकिनार करते हुए पूर्व की नीतीश सरकार ने दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को भी बहाली में शामिल होने का मौका दिया था ।
अब राजनीतिक समीकरण अलग
जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा का दमन थम है बिहार का राजनीतिक समीकरण बदल गया है पहले ‹INDIA महागठबंधन› की सरकार में नीतीश कुमार केन्द्रीय स्तर पर नेतृत्व के लिए अपना समीकरण बनाकर चल रहे थे किन्तु अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे। तो वे अब बिहार पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे। तो यह सवाल उठना लजमी है कि क्या दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को बिहार में नौकरी हेतु आवेदन का मौका मिलेगा या बिहार में Domicile नीति लागू की जाएगी ।
BPSC TRE 1.0 & BPSC TRE 2.0
आपको बात दें की पूर्व में बिहार में रिकार्ड 6 महीनों में लगभग 3 लाख से अधिक शिक्षकों के पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया, उनकी परीक्षाएँ कराई और रिकार्ड समय में उनका विद्यालय आवंटन करते हुए नियुक्ति पत्र जारी किया ।
कितने अटेम्प्ट मिलेंगे ?
यह प्रश्न अभ्यर्थियों के लिए अभी सबसे परेशानी का सबब बना हुआ है । क्योंकि पहले यह कहा गया था कि बिहार शिक्षक भर्ती हेतु बीपीएससी द्वारा अभ्यर्थियों को कुल तीन बार परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा । यह भर्ती प्रक्रिया तीसरी भर्ती प्रक्रिया है जो की बहुत सारे अभ्यर्थियों का अन्तिम मौका है ।