Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण | Best Notes for CTET & TET

Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण   – 

वंशानुक्रम बालक का विकास वंशानुक्रम से उपलब्ध क्षमताओं पर निर्भर रहता है। पैतृक गुड पीढ़ी दर पीढ़ी स्थानांतरित होते हैं। जैसे – कद, आकृति, बुद्धि, चरित्र आदि। जैसे -अगर माता-पिता का कद लम्बा है तो वंशानुक्रम के अनुसार यह अधिक से अधिक संभावना है की उनका संतान भी लंबा होगा । 

वातावरण वातावरण भी बालक के विकास को प्रभावित करने वाला तत्व है । वातावरण बालक के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ता है, बालक जिस प्रकार के वातावरण में रहेगा उसका विकास उसी प्रकार से होगा। जैसे – किसी डॉक्टर की संतान आगे चलकर डॉक्टर ही बनना चाहता है क्यूंकी वह बचपन से ही एक ऐसे वातावरण में रहा है । 

समाजीकरण की प्रक्रिया | Process of Socialization –

बालक को सामाजिक रुप प्रदान करने वाली प्रक्रिया है सामाजिकरण है। सामाजिकरण सामाजिक अंतःक्रियाओं पर आधारित एक प्रक्रिया है।  सामाजिक अभिवृद्धि और विकास का अर्थ है अपनी और दूसरे की उन्नति के लिए योग्यता की वृद्धि करना ।

सामाजीकरण की प्रक्रिया में तीन प्रक्रियाएं सम्मिलित है –

  1. समाज द्वारा मान्य व्यवहार का विकास करना –

  2. समाज द्वारा मान्य व्यवहारों के अनुसार क्रियाएं करना –

  3. सामाजिक अभिवृत्तियों का विकास करना –

समाज द्वारा मान्य व्यवहार का विकास करना – समाज के प्रत्येक समूह की व्यवहार संबंधी कुछ मानक होते हैं बच्चे यदि इन्हें व्यवहार मानकों को अधिगम करते हैं अर्थात् समाज द्वारा स्वीकृत संस्कृतियों को अपने जीवन में अपनाते है उनका व्यवहार समाज द्वारा मान्य होता है । और अगर वह समाज अपने समाज के बनाये गए नियम कानून के विरुद्ध कार्य करते हैं तो उनको उनका समाज अमान्य कर देता है ।

समाज द्वारा मान्य व्यवहारों के अनुसार क्रियाएं करना – उदाहरण के लिए विद्यार्थियों अध्यापकों माता और पिता आदि सबके लिए कुछ निश्चित कार्य होते हैं । इनको इन्हीं के अनुसार व्यवहार करना होता है ।

सामाजिक अभिवृत्तियों का विकास करना – इन अभिवृत्तियों के विकास के कारण ही बालक सामाजिक कार्यक्रमों और समाज के अन्य व्यक्तियों को पसंद करता है ।

जब किसी व्यक्ति में उपर्युक्त तीनों बातें पायी जाती है तो अपने सामाजिक जीवन में सफलता प्राप्त करता है अर्थात् उसका समाज उसको मान्यता देता है अन्यथा की स्थिति में समाज उसको अमान्य करार कर देता है ।

समाजीकरण के कारक | Factor of Socialization

  • पालन पोषण (Upbringing)
  • सहानुभूति (Sympathy)
  • सहकारिता (Cooperation)
  • निर्देश (Suggestion)
  • आत्मीकरण (Assimilation)
  • अनुकरण (Emulation)
  • सामाजिक शिक्षण (Social Learning)
  • पुरस्कार एवं दंड (Rewards and Punishments)

समाजीकरण करने वाले प्रमुख तत्व | Major Elements of Socialization

  • परिवार (Family)
  • पास पड़ोस (Surroundings)
  • विद्यालय (School)
  • खेलकूद (sports)
  • जाति (Caste)
  • समुदाय (Community)
  • धर्म (Religion)
  • सामाजिक अंतः क्रिया (Social Interaction)
  • जैविक विशेषताए (Biological Characteristics)
  • स्काउटिंग और गाइडिंग (Scouting and Guiding )

और पढ़ें –

Keyword

Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण, Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण, Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण, Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण, Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण, Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण, Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण, Heredity and Environment | वंशानुक्रम एवं वातावरण,

Leave a Comment