डायमंड | Diamonds
Lab Grown Diamonds आज के समय में चर्चा का विषय बना हुआ है। और इसका मुख्य कारण यह है की यह असली (प्राकृतिक) डायमंड की तुलना में लगभग 5 गुना सस्ता होता है। भारत में हर कोई डायमंड खरीदना चाहता है किन्तु यह अत्यधिक कीमती होने के कारण 90 प्रतिशत भारतीय डायमंड नहीं खरीद पाते। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे लैब ग्रोन डायमंड क्या है ?
डायमंड एक पारदर्शी रत्न (Stone) है जो हजारों वर्ष पृथ्वी/पत्थर के नीचे दबे होने के करण एक नयी धातु का रूप ले लेता है। डायमंड मुख्यतः कार्बन का शुद्ध रूप होता है। इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा होती है। डायमंड मुख्यतः तीन प्रकार का होता है –
- Lab Grown Diamonds
- Natural Diamonds
- Cubic Zirconia Diamonds
What is Lab Grown Diamonds ? :
Lab Grown Diamonds भी एक प्रकार से रियल डायमंड्स ही हैं। अंतर बस इतना है कि इसे रासायनिक प्रक्रिया द्वारा लैब में बनाया जाता हैं। इसी कारण इन्हे लैब ग्रोन डायमंड कहते हैं । Lab Grown Diamonds बनाने के लिए Natural Diamond का पतला सा सीट लिया जाता है, जो बेसिक रा-मटेरियल है। इस मटेरियल के साथ ही लैब में नेचुरल प्रोसेस को Replicate किया जाता है। इस प्रक्रिया को करने के लिए कार्बन गैस और मिथेन गैस डाल कर 2300 डिग्री फ़ोरेनहाइट में कम्प्रेस किया जाता है। इस प्रक्रिया से Natural Diamond जो 10000 साल में बनता है वो लैब में महज़ 21 से 24 दिनों में बनकर तैयार हो जाता है।
और यही मुख्य वजह है की यह प्राकृतिक डायमंड की तुलना में 5 गुना तक सस्ता है। और इसी वजह से यह लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ।
यह Natural Diamond की तुलना में काफी किफायती होता है। उदाहरण के तौर पर अगर Natural Diamond का कोई नेकलेस 2.50 लाख का है तो वही नेकलेस अगर लैब ग्रोन डायमंड से बना हो तो वह मात्र 50 हजार में मिल जाएगा। जबकि दोनों के Quality और देखने में कोई अंतर नहीं होगा।
What is Natural Diamonds ? :
Natural Diamonds खान से निकाला जाता है जो हजार वर्षों की प्राकृतिक प्रक्रिया के बाद बनते हैं। रासायनिक रूप से बात किया जाय तो यह कार्बन का शुद्धतम रूप है। यह तीनों प्रकार के हीरो में सबसे महंगा होता है किन्तु इसकी चमक और कीमत समय के साथ बढ़ती जाती है ।
What is Cubic Zirconia Diamonds ? :
इसे सिन्थेटिक हीरा भी कहा जाता है । यह असली हीरे के समान दिखता है किन्तु यह विभिन्न सामग्री से बना होता है। मुख्यतः यह ज़िरकोनियम डाइऑक्साइड (ZrO2) से बना होता है। इसीलिए इसे जिरकोनिया डायमंड कहते हैं। यह पहली नजर में दिखने में असली हीरे के समान होती हैं किन्तु यह 3-4 साल में अपनी चमक खो देती हैं। प्राकृतिक या असली हीरा महंगे होते हैं किन्तु उनकी चमक और कीमत कभी कम नहीं होती है।
Conclusion | निष्कर्ष
हमारा सुझाव है कि अगर आप हीरा केवल दिखावे और फैशन के लिए खरीद रहें हैं तो आप जर्कोनीयम हीरा या लैब ग्रोन हीरा खरीद सकते हैं । किन्तु अगर आप इनवेस्टमेंट के तौर पर हीरे की खरीदारी कर रहें हैं तो हमेशा प्राकृतिक हीरे को ही प्राथमिकता दें। क्योंकि प्राकृतिक हीरे चमक और कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती रहेगी ।