वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत –
वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक बिन्दु है इस नोट्स में बहुत ही संक्षिप्त रूप से केवल महत्वपूर्ण बिंदुओं को ही दर्शाया गया है ।
लिव वाइगोत्सकी (Vygotsky) का सामान्य परिचय –
- जन्म – 19 नवम्बर 1896 ओरशा, रूसी साम्राज्य (वर्तमान में बेलारुस)
- मृत्यु – 11 जून 1934 (उम्र 37 वर्ष)
वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत –
वाइगोत्सकी (Vygotsky) एक रूसी वैज्ञानिक थे । उन्होंने बालक के सामाजिक विकास का सिद्धांत दिया । उनके सिद्धांत में जो महत्वपूर्ण तथ्य निकल के सामने आए हैं वह निम्न प्रकार से हैं –
वाइगोत्सकी के सिद्धांत के तीन महत्वपूर्ण तथ्य – *यह तीनों बिन्दु परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं ।
- वाइगोत्सकी (Vygotsky) के अनुसार बालक की सभी पक्षों के विकास में उसके समाज का विशेष योगदान होता है ।
- वाइगोत्सकी (Vygotsky) के अनुसार बालक का विकास सामाजिक अंतः क्रिया के फल स्वरुप ही होता है ।
- वाइगोत्सकी (Vygotsky) के अनुसार प्रारंभिक बाल्यकाल में ही बालक अपने कार्य का नियोजन और समस्या समाधान में भाषा को औज़ार की तरह उपयोग करता है ।
बालक विकास तीन पहलू (Three Important Aspects) :-
वाइगोत्सकी (Vygotsky) के अनुसार बालक विकास की निम्नलिखित तीन पहलुओं से Intract करता है और उसी के फल स्वरुप उसका विकास होता है ।
- सामाजिक अंतिम क्रिया (Social intraction)
- संस्कृति (Culture)
- भाषा (Language)
संभावित विकास का क्षेत्र (Zone of Proximal Development) :-
बालक जो वर्तमान में कर रहा है और उसके अंदर क्या करने की क्षमता है या वह क्या कर सकता है इन दोनों के बीच के क्षेत्र को संभावित विकास का क्षेत्र कहते हैं । इसको अंग्रेजी में Zone of Proximal Development (ZPD)कहते हैं ।
ढांचा निर्माण / स्कैफ फोल्डिंग ( Sacffolding ) :-
- ढांचा निर्माण को अंग्रेजी में स्कैफोल्डिंग बोलते हैं ।
- बालक को अधिगम समस्या समाधान में या कोई चीज सीखने के दौरान जो बाहरी सहयोग दिया जाता है वह स्कैफोल्डिंग कहलाता है ।
- ढांचा निर्माण एक आस्थाई सहयोग है ।
MKO (More Knowledgeble Other) :-
MKO ( More Knowledgeble Other) वह होता है जो स्कैफोल्डिंग में मदद करता है जैसे – शिक्षक भाई-बहन पिता आदि । हम लोग ZPD (Zone of Proximal Development) , ढांचा निर्माण और MKO को चित्र संख्या 04 के माध्यम से समझेंगे जिससे समझना और आसान होगा –
और पढ़ें –
- बजट 2024 | Budget 2024 in Hindi
- Adhigam Ke Siddhant in Hindi | अधिगम के सिद्धांत | Easy Chart
- Uptet Psychology Notes in Hindi Pdf | सिद्धांत और उनके प्रतिपादक | direct pdf link
- BPSC TRE 3.0 | जल्द जारी होगा नोटफकेशन | Latest News
- ALL NOTES CLICK HERE प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (First Aid and Health)
- Best Study Methods for Exams
Keyword
वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत, वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत, वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत, वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत, वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत, वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत, वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत, वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत,